)
भारतीय घरों में केवल मंदिर में ही नहीं बल्कि ड्राइंगरूम में भी भगवान गणेश की खूबसरत मूर्तियां अकसर देखने को मिल जाती हैं. घर में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करना बहुत शुभ माना जाता है, क्योंकि वे विघ्नहर्ता और मंगलकारी देवता हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, गणेश जी की प्रतिमा रखने के कुछ खास नियम और दिशाएं होती हैं, जिनका पालन करने से घर में सुख-समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी ऊर्जा बनी रहती है. यही कारण है कि अकसर त्योहारों के बिना भी लोग गणेश भगवान की मूर्तियां घर में लाते रहते हैं.
अगर आप भी अपने घर के इंटीरियर को नया स्टाइल देना चाहते हैं, तो Myntra आपके लिए खूबसूरत मूर्तियां लेकर आया है, जो आपके घर को एक नया और आकर्षक रूप देंगी. ये मूर्तियां सिर्फ सजावट का सामान नहीं, बल्कि आपके घर की शोभा बढ़ाने का बेहतरीन ज़रिया हैं.
1. Golden Peacock, Multicoloured Handcrafted Ganesha Showpiece
ये खूबसूरत शोपीस आपके घर के इंटीरियर को पूरी तरह से बदल देगा.ये मल्टीकलर का शोपीस Metal से तैयार किया गया है.
2. INTERNATIONAL GIFT, Lord Ganesha in Apple Shape for Car Dashboard
गोल्डन APPLE शेप का ये शोपीस Aluminium से बना है. इसकी केयर करना भी बेहद आसान है. इसमें सेंटर में भगवान गणेश की हरे रंग की मूर्ति लगी है.
3.CraftVatika, Beige Small Metal Religious Ganesha Idol under Tree Showpiece
बेज कलर की ये मेटल की मूर्ति काफी मजबूत है. इसमें ट्री के अंदर गणेश की प्रतिमा बनाई गई है. बेज और ग्रीन कलर का ये कॉम्बिनेशन काफी स्टाइलिश लग रहा है.
4. CRAFTAM, Gold-Toned and Black Ganesha Religious Idol Showpiece
ये गोल्ड और ब्लैक टोन वाली गणेश की प्रतिमा काफी खूबसूरत है. सेंटर टेबल या बुक शेल्फ पर रखने के लिए ये शानदार प्रतिमा है.
5. eCraftIndia, Unisex Teal Blue & Green Handcrafted Lord Ganesha Idol Double Sided Crystal Showpiece
eCraftIndia के इस खूबसूरत आर्ट से अपने घर या ऑफिस के किसी कोने को सजाएं. बच्चों जैसी मासूमियत, आखों में शरारत और बेपरवाह स्वभाव वाले भगवान गणेश अपने भक्तों को बहुत प्रिय हैं और देखने में भी बहुत अच्छे लगते हैं.
Myntra पर इन मूर्तियों की खरीदारी करना आसान और सुविधाजनक है. आप अपनी पसंद, घर की थीम और बजट के अनुसार सही मूर्ति चुन सकते हैं, और यह आपके घर के इंटीरियर को एक नया और ताज़ा रूप देने में मदद करेगी. तो, इस बार जब आप अपने घर को सजाने का सोचें, तो Myntra की इन खूबसूरत मूर्तियों पर एक नजर जरूर डालें.