Advertisement

पतंजलि की कोरोना की दवा का 'क्लिनिकल ट्रायल' करने पर जयपुर के NIMS अस्पताल को नोटिस

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने मंगलवार को ''कोरोनिल'' नामक दवा बाजार में उतार कर दावा किया था कि यह दवा कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार में काम आ सकती है.

Advertisement
Read Time: 4 mins
भारत में कोरोना से बीते 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 17,296 नए मामले सामने आए, 407 लोगों की मौत हो चुकी है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जयपुर:

राजस्थान के चिकित्सा विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार के लिये पंतजलि आयुर्वेद द्वारा बनाई गई दवा के ''क्लीनिकल ट्रायल'' करने को लेकर निम्स (NIMS) अस्पताल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि हमने बुधवार को अस्पताल को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है. अस्पताल ने कथित ‘क्लीनिक्ल ट्रायल' के बारे में राज्य सरकार को कोई सूचना नहीं दी और ना ही इस बारे में सरकार से कोई अनुमति ली गई.

उन्होंने बताया कि अस्पताल के जवाब की प्रतीक्षा की जा रही है.राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि आयुष मंत्रालय की बिना स्वीकृति के किसी दवा का उपयोग नहीं किया जा सकता है.राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बुधवार को कारोना वायरस के उपचार के लिये बनाई गई आयुर्वेदिक दवा बेचने पर दवा विक्रताओं को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

Advertisement

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने मंगलवार को ''कोरोनिल'' नामक दवा बाजार में उतार कर दावा किया था कि यह दवा कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार में काम आ सकती है.

Video:पतंजलि की मुश्किलें बढ़ी, लाइसेंस लेते समय COVID-19 का नहीं किया था उल्लेख

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lok Sabha Election 2024 : Punjab की Patiala हॉट सीट पर कौन मारेगा बाज़ी BJP, Congress या AAP

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: