विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2019

नीरू बाजवा ने पंजाबी सॉन्ग 'ब्लड विच तू' में किया शानदार भांगड़ा, 45 लाख बार देखा गया Video

नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) और अमृत मान ने पंजाबी सॉन्ग 'ब्लड विच तू' (Blood Wich Tu) पर ऐसा भांगड़ा किया कि वीडियो यूट्यूब (YouTube) पर वायरल हो गया है.

नीरू बाजवा ने पंजाबी सॉन्ग 'ब्लड विच तू' में किया शानदार भांगड़ा, 45 लाख बार देखा गया Video
पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा (Neeru Bajwa)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नीरू बाजवा का गाना हुआ हिट
पंजाबी सॉन्ग ने मचाया धमाल
45 लाख बार देखा गया वीडियो
नई दिल्ली:

पंजाबी फिल्म (Punjabi Movies) आटे दी चिड़ी (Aate Di Chidi) का एक और गाना रिलीज हो चुका है, जिसमें मशहूर एक्ट्रेस नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) और अमृत मान 'ब्लड विच तू' (Blood Wich Tu) सॉन्ग पर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. यूट्यूब पर गाने को रिलीज हुए अभी 48 घंटे हुए हैं और लगभग 45 लाख बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में जबरदस्त पंजाबी रंग देखने को मिल रहे हैं. फिल्म में नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) , अमृत मान के अलावा सरदार सोही, गुरप्रीत गुग्गी, करमजीत अनमोल और निशा बानो हैं. इस म्यूजिक वीडियो में गुरप्रीत गुग्गी ने मस्त होकर पंजाबी सॉन्ग पर डांस किया है.

सपना चौधरी ने सरेआम कहा, 'सबको पता है मैं पोपट हूं...', वायरल हुआ धमाकेदार Video

देखें Video-


इससे पहले भी नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) का सॉन्ग यूट्यूब पर वायरल हो चुका है. मार्च में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'लौंग लाची (Laung Laachi)' सुर्खियों में बनी हुई है. वजह है इसका टाइटल ट्रैक जिसे अब तक करीब 400 मिलियन (40 करोड़) से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ऐसी कामयाब बेहद कम पंजाबी नंबर्स को हासिल होती है. इसकी खुशी नीरू बाजवा ने इंस्टाग्राम पर जाहिर कर चुकी हैं. पिछले दिनों नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) ने यूट्यूब का स्क्रीनशॉट साझा कर लिखा था कि 'लौंग लाची' गाने ने 300 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें, 'लौंग लाची' गाने में नीरू शरारा पहन थिरकती दिखाई दी. वह फिल्म के हीरो अंबरदीप के साथ मदमस्त होकर डांस कर रही हैं.

देखें Video-


सपना चौधरी ने दलेर मेहंदी के साथ लगाए ठुमके, 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर मचाया धमाल...देखें Video

बता दें, नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में देव आनंद की फिल्म 'मैं सोलह बरस की' के साथ की थी. नीरू बाजवा ने इसके बाद पंजाबी फिल्मों में भी हाथ आजमाया. 37 वर्षीया नीरू बाजवा ने टीवी पर भी अपने जलवे दिखाए हैं, और 2003 में 'हरी मिर्ची लाल मिर्ची' सीरियल में दिखी थीं, फिर वे 'अस्तित्व...एक प्रेम कहानी' में आईं और फिर 'गन्स ऐंड रोजेज' जैसी सीरियल्स में भी दिखीं. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: