एक शख्स को पीटती हुईं उपासना सिंह
नई दिल्ली:
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की बुआ ('कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस उपासना सिंह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक शख्स की डंडे से पिटाई करती हुईं दिख रही हैं. हालांकि यह मजाकिया अंदाज में पिटाई कर रही हैं, लेकिन लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आया है. यह वीडियो पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. सोनम ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'फिल्म के पीछे का सीन, आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 'कैरी ऑन जट्टा 2''.
'दारु लैना पी...' गाने में सिंगर ने मचाया धमाल, YouTube पर ट्रेंड हुआ Video
बता दें, इसी महीने रिलीज हुई पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 2' में कपिल शर्मा की बुआ का रोल कर चुकीं उपासना सिंह भी हैं. फिल्म में कुछ इसी अंदाज दिखाई दिया है और इस फिल्म में पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा भी हैं.
देखें वीडियो-
बता दें, 'द कपिल शर्मा शो' के दौरान उपासना पड़ोसी के किरदार में वापसी थी, लेकिन उनका रोल काफी मजबूत नहीं था. फिलहाल अब कपिल शर्मा का शो बंद हो चुका है और 'बुआ' उपासना सिंह पंजाबी फिल्मों में काम करने में व्यस्त हैं. वहीं 'कैरी ऑन जट्टा 2' फिल्म पंजाब के सिनेमाघरों में काफी धमाल मचाते हुए दिखाई दे रही हैं.
Sooraj: गिप्पी ग्रेवाल का पंजाबी सॉन्ग 'सूरज' सुन हो जाएंगे इमोशनल, बीवी की बेवफाई का छलका दर्द...
फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल, गुरप्रीत घुग्गी, बीएन शर्मा, ज्योति सेठी, बिन्नू ढिल्लन, जसविंदर भल्ला समेत कई बड़े पंजाबी कलाकार एक साथ आए हैं. इस वजह से भी लोगों में फिल्म देखने काफी क्रेज हैं. इसका पहला पार्ट भी लोगों में काफी मशहूर हुआ था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
'दारु लैना पी...' गाने में सिंगर ने मचाया धमाल, YouTube पर ट्रेंड हुआ Video
बता दें, इसी महीने रिलीज हुई पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 2' में कपिल शर्मा की बुआ का रोल कर चुकीं उपासना सिंह भी हैं. फिल्म में कुछ इसी अंदाज दिखाई दिया है और इस फिल्म में पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा भी हैं.
देखें वीडियो-
बता दें, 'द कपिल शर्मा शो' के दौरान उपासना पड़ोसी के किरदार में वापसी थी, लेकिन उनका रोल काफी मजबूत नहीं था. फिलहाल अब कपिल शर्मा का शो बंद हो चुका है और 'बुआ' उपासना सिंह पंजाबी फिल्मों में काम करने में व्यस्त हैं. वहीं 'कैरी ऑन जट्टा 2' फिल्म पंजाब के सिनेमाघरों में काफी धमाल मचाते हुए दिखाई दे रही हैं.
Sooraj: गिप्पी ग्रेवाल का पंजाबी सॉन्ग 'सूरज' सुन हो जाएंगे इमोशनल, बीवी की बेवफाई का छलका दर्द...
फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल, गुरप्रीत घुग्गी, बीएन शर्मा, ज्योति सेठी, बिन्नू ढिल्लन, जसविंदर भल्ला समेत कई बड़े पंजाबी कलाकार एक साथ आए हैं. इस वजह से भी लोगों में फिल्म देखने काफी क्रेज हैं. इसका पहला पार्ट भी लोगों में काफी मशहूर हुआ था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं