विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2021

Haryanvi Song: अजय हुड्डा के हरियाणवी सॉन्ग 'सुथरी सी छोरी' का जबरदस्त धमाका, Video 5 करोड़ के पार

अजय हुड्डा (Ajay Hooda) के हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi Song) 'सुथरी सी छोरी' (Suthri Si Chhori) ने धमाल मचा दिया है.

Haryanvi Song: अजय हुड्डा के हरियाणवी सॉन्ग 'सुथरी सी छोरी' का जबरदस्त धमाका, Video 5 करोड़ के पार
'सुथरी सी छोरी' (Suthri Si Chhori) हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi Song) का धमाका
नई दिल्ली:

Haryanvi Song: अजय हुड्डा (Ajay Hooda) हरियाणवी इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम है. उनके गाने सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. अजय हुड्डा का एक हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi Song) इन दिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है. अजय हुड्डा (Ajay Hooda) के इस गाने का नाम 'सुथरी सी छोरी' (Suthri Si Chhori) है. उनका यह सॉन्ग साल 2019 में रिलीज हुआ था, लेकिन दो साल बाद भी यह गाना दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. अजय हुड्डा (Ajay Hooda Song) के गाने पर दर्शक खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

अजय हुड्डा (Ajay Hooda) के हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi Song) 'सुथरी सी छोरी' (Suthri Si Chhori) की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 5 करोड़ 58 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने में अजय हुड्डा के साथ अरजु ढिल्लन की जोड़ी खूब जम रही है. दोनों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से हरियाणवी दर्शकों का दिल जीत लिया है.

अजय हुड्डा (Ajay Hooda) के 'सुथरी सी छोरी' (Suthri Si Chhori) को मुकेश फोजी ने गाया है. जबकि इसके बोल खुद अजय हुड्डा ने लिखे हैं. जीआर म्यूजिक के बैनक तले गाने को रिलीज किया गया है. अमीत चौधरी ने इसे डायरेक्ट किया है और भागीरथ शर्मी इसके एडिटर हैं. वैसे भी अजय हुड्डा के गाने रिलीज के साथ ही काफी तेजी से वायरल हो जाते हैं. इनके वीडियो को काफी पसंद किया जाता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com