विज्ञापन
This Article is From May 25, 2021

'52 गज का दामन' की सिंगर Renuka Panwar के 'ठवा दे मनै मटकी' गाने की धूम, देखें Video

'52 गज का दामन (52 Gaj Ka Daman)' फेम हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) का गाना 'ठवा दे मनै मटकी' को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है.

'52 गज का दामन' की सिंगर Renuka Panwar के 'ठवा दे मनै मटकी' गाने की धूम, देखें Video
रेणुका पंवार (Renuka Panwar) का 'ठवा दे मनै मटकी' गाना वायरल
नई दिल्ली:

हरियाणवी गानो में रेणुका पंवार (Renuka Panwar) का नाम काफी पॉपुलर है. उन्होंने '52 गज का दामन (52 Gaj Ka Daman)' 'छन-छन' जैसे गाने गए हैं. फैंस उनकी आवाज के दीवाने हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. फैंस जमकर उनके हरियाणवी गानों (Haryanvi Songs) पर प्यार लुटाते हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के साथ उनकी जोड़ी खास पसंद की जाती है. अब हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar Songs) के गाने 'ठवा दे मनै मटकी' इंटरनेट पर छा गया है. इस सॉन्ग में उनकी सिंगिंग को खूब पसंद किया जा रहा है.

इस गाने में रेणुका पंवार (Renuka Panwar Video) का अंदाज देखने लायक है. इस गाने में उनका देसी और मॉर्डन लुक दोनों ही देखने को मिल रहा हैं. इस म्यूजिक वीडियो में उनकी हीरो के साथ केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. इस गाने को रेणुका पंवार ने गाया है. गाने के बोल राकेश मजारिया ने लिखे हैं. इस हरियाणवी गाने को यूट्यूब पर अभी तक 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस इस गाने को देखने के बाद रेणुका की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

रेणुका पंवार (Renuka Panwar) अपने फैंस को कभी निराश नहीं होने देतीं. वहीं हाल ही में सपना चौधरी का धमाकेदार म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. 'चटक मटक' इस गाने में उनका अंदाज देखने लायक है. दोनों के इस गाने को 400 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वैसे भी रेणुका पंवार ने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बहुत ही कम उम्र में मजबूती के साथ पांव जमा लिए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com