होमफोटो'सिर्फ मेरे पिता नहीं, उन दिनों हर घर में ऐसा होता था'...जीनत अमान संग संजय खान के रिश्ते पर बोले जायद खान
'सिर्फ मेरे पिता नहीं, उन दिनों हर घर में ऐसा होता था'...जीनत अमान संग संजय खान के रिश्ते पर बोले जायद खान
बॉलीवुड एक्टर जायद खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कई सारे खुलासे किया. इस इंटरव्यू में उन्होंने जीनत अमान संग अपने पिता के रिश्ते पर भी बात की.
जीनत अमान और संजय खान के अफेयर ने 70-80 के दशक में खूब सुर्खियां बटोरी थी. दावा तो यह भी किया गया था कि संजय ने गुपचुप तरीके से जीनत से शादी रचा ली है.
कुछ कथित रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि संजय खान ने जीनत अमान को सबके सामने एक होटल के लॉबी में थप्पड़ मारा था, जिसकी वजह से उनकी आंख में चोट लग गई थी.
जूम को दिए गए एक इंटरव्यू में जब जायद से पूछा गया कि क्या उनके पिता के एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर की खबरों के कारण उनके घर में अशांति हुई? तो जायद ने कहा, "यह सिर्फ मेरे पिता के घर पर नहीं था, बल्कि हर एक्टर के घर में हो रहा था".
एक्टर ने आगे कहा, "एक या दो एक्टर्स को छोड़कर सभी का किसी ना किसी एक्ट्रेस के साथ नाम जोड़ा जा रहा था. जब मैं छोटा था, तो इन लोगों को पार्टी करते देखता था. वो समय एकदम अलग था. उनकी रियल पर्सनैलिटी थी".