विज्ञापन

Year Ender 2024: खेलों ने किया इस साल भारत माता का कद ऊंचा, हॉकी से लेकर चेस तक में धराशायी किए विपक्षी

यह कहना गलत नहीं होगा कि इस साल से भारत के लिए खेलों में नए युग की शुरूआत हो चुकी है. क्योंकि साल 2024 में न केवल क्रिकेट बल्कि एथलेटिक्स और चेस जैसे खेलों में भी भारतीय जांबाजों ने झंडे गाड़े हैं. साल की शुरुआत में जहां रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीतकर देश का मान बढ़ाया, वहीं साल के अंत में डी गुकेश ने शतरंज की बाजी अपने नाम कर देशवासियों को एक बार फिर खुशी से झूमने का मौका दिया. ऐसे में हम आपको साल 2024 में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा, उसके बारे में बताने जा रहे हैं

  • टेनिस कोर्ट पर रोहन बोपन्ना का कमाल: रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में मेंस डबल्स का खिताब अपने नाम किया. इस दौरान रोहन बोपन्ना सबसे ज्यादा उम्र में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी भी बने. बोपन्ना ने जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर फाइनल मुकाबले में इटली की सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावस्सोरी की जोड़ी को 7-6 (7-0), 7-5 से हराया.
  • पुरुष और महिला हॉकी टीम ने जीती एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चीन को फाइनल में 1-0 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया. पुरुष टीम ने पांचवी बार यह खिताब अपने नाम किया है.
  • दूसरी ओर, महिला टीम ने भी पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. महिला टीम ने भी फाइनल में चीन को 1-0 से हराते हुए इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
  • तीरंदाजी में बरसे मेडल्स: इस साल अप्रैल में आर्चरी वर्ल्ड कप हुआ, जहां भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 15 मेडल अपने नाम किए. भारत ने इस टूर्नामेंट में 7 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल झटके.
  • चेस के नाम रहा ये साल: इस साल भारत के चेस खिलाड़ियों ने 45वें इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (FIDE) चेस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. इस दौरान महिला और पुरुष दोनों टीमों ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया. टीम चैंपियनशिप जीतने के अलावा भारत ने टूर्नामेंट में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल भी हासिल किए.
  • सबसे युवा चेस चैंपियन बने डी गुकेश: चेस में कामयाबी का सिलसिला साल के अंत तक जारी रहा, जहां डोम्माराजू गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया. 18 साल के गुकेश दिग्गज चेस प्लेयर विश्वनाथन आनंद के बाद वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com