टी-20 प्रैक्टिस मैच: आखिरी बॉल तक चले मैच में साउथ अफ्रीका से हारा भारत
टी-20 प्रैक्टिस मैच: आखिरी बॉल तक चले मैच में साउथ अफ्रीका से हारा भारत टी-20 प्रैक्टिस मैच: आखिरी बॉल तक चले मैच में साउथ अफ्रीका से हारा भारत मार्च 13, 2016 00:58 am IST Published On मार्च 13, 2016 00:58 am IST Last Updated On मार्च 15, 2016 13:56 pm IST Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email ओपनर क्विनटॉन डी कॉक ने 33 गेंदों पर 56 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दी। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email साउथ अफ्रीका की तरफ से जेपी ड्यूमिनी टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 44 गेंदों पर 67 रन बनाए। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email हार्दिक पांड्या ने चार ओवरों में 36 रन देकर 3 विकेट लिए। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email भारत की ओर से शिखर धवन ने सबसे अधिक रन बनाए। उनहोंने 53 गेंदों पर 73 रन बनाए। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email डेल स्टेन ने चार ओवरों में 36 रन देकर 1 विकेट लिया। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email कप्तान धोनी ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। टीम इंडिया को अंतिम गेंद पर जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी स्ट्राइक पर थे, लेकिन वे छक्का नहीं लगा सके और टीम 4 रन से हार गई।