होमफोटोऐसे लम्हें जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस मरते दम तक कभी नहीं भूल पाएंगे, आइए जानते हैं
ऐसे लम्हें जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस मरते दम तक कभी नहीं भूल पाएंगे, आइए जानते हैं
पैट कमिंस ने इंटरव्यू में सवाल किया गया कि 70 साल बाद जब वह अपनी मृत्युशय्या पर होंगे तब याद करेंगे की वर्ल्ड कप फाइनल में विराट कोहली का गिरा तो मैदान में शांति थी. इस पल को लंबे समय तक नहीं भूलेंगे.
वहीं, अब वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने द एज को दिए इंटरव्यू में उस पल के बारे में बात की है जिसे वो मरते दम पर याद रखेंगे.
फोटो: PTI
ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने कहा कि "कोहली का विकेट गिरने के बाद हम हडल में थे. तभी स्टीव स्मिथ ने कहा क्राउड को सुनो, हमने एक पल का विराम लिया वहां पूरा स्टेडियम शांत था. यह पल अद्भूत था."
फोटो: PTI
बता दें कि फाइनल में कमिंस ने 10 ओवर में दो विकेट झटके जिसमें उनका इकोनोमी रेट सर्वश्रेष्ठ रहा, उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के विकेट लिये जिससे भारतीय टीम 240 रन पर सिमट गयी थी.
फोटो: ANI