विज्ञापन

विश्व कप 2019: अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया

वर्ल्ड कप 2019 को जीतने वाले प्रबल दावेदारों में से एक भारतीय टीम को अपने पहले मैच में हार का मुंह देखने पड़ा. इस मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड से हुई, जिसने 6 विकेट से यह मैच अपने नाम किया. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा से सबसे अधिक 54 रन बनाए और उनकी इस पारी की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को 179 रनों का लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड ने ये लक्ष्य महज 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन का प्रदर्शन शानदार रहा, जिन्होंने टीम के खिलाड़ी टेलर के साथ लंबी साझेदारी कर जीत की राह को आसान बना दिया.

  • इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.
  • हार्दिक पांड्या ने टी के लिए 37 गेंदों में 30 रन बनाए.
  • भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने 50 गेंदों में 54 रन बनाए.
  • न्यूजीलैंड की ओर से बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने भारत के चार विकेट चटकाए.
  • न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की शुरुआत ठीक नहीं रहीं, लेकिन कप्तान विलियम्सन और टेलर ने टीम को संभालते हुए एक बड़ी साझेदारी की.
  • अब 28 मई को होने वाले अगले अभ्यास मैच में भारत की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com