'Beep Pakistan' App: पाकिस्तान ने लॉन्च किया WhatsApp का लोकल विकल्प, मिलते हैं ये फीचर्स
'Beep Pakistan' ऐप पाकिस्तान की ओर से अपने देशवासियों के लिए WhatsApp का एक विकल्प है।
-
'Beep Pakistan' ऐप पाकिस्तान की ओर से अपने देशवासियों के लिए WhatsApp का एक विकल्प है, कुछ ऐसा ही, जैसा भारत में लोगों को Twitter (अब X) के विकल्प के रूप में Koo मिलता है। इस ऐप को पड़ोसी मुल्क के IT मंत्रालय और राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी बोर्ड (NITB) के सहयोग से विकसित किया गया है। मंत्रालय से जुड़े एक मंत्री का कहना है कि भले ही पाकिस्तान इस प्रयास में धीमा रहा हो, लेकिन यह अभी भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
-
फिलहाल पाकिस्तान के बाहर ऐप की उपलब्धता के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन संभावना है कि यह केवल देश के लिए ही रहेगा। ध्यान रखें कि आपको इंटरनेट पर 'Beep Pakistan' ऐप की कई Apk फाइल मिल जाएंगी, लेकिन हम आपको इसे इस तरह इंस्टॉल करने की सलाह नहीं देंगे।