होमफोटोमैटर्निटी लीव पर जाने से पहले बैक-टू-बैक काम कर रही हैं करीना
मैटर्निटी लीव पर जाने से पहले बैक-टू-बैक काम कर रही हैं करीना
अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर करीना कपूर 'न चाहते हुए भी' इनदिनों कैमरे की हॉट फेवरेट सब्जेक्ट बन चुकी हैं. वह जहां जा रही हैं, जो भी काम कर रही हैं, कैमरा उन्हें कैद कर रहा है. इसी कड़ी में उनकी कुछ और खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं हैं...
मुंबई के महबूब स्टूडियो में करीना कपूर अपने ट्रेडिश्नल अवतार में देखी गईं. उनका यह रॉयल लुक एक एड शूट के लिए तैयार किया गया जिसमें उनके पति सैफ अली खान भी नज़र आएंगे. फोटो: संतोष नागवेकर
एड के एक हिस्से के लिए करीना ने पीले रंग का लहंगा पहना. वहीं दूसरे पार्ट के लिए वह लाल रंग के परिधान में दिखीं. खूबसूरत हेडपीस ने उनके इस लुक में चार चांद लगा दिया. फोटो: संतोष नागवेकर