वजन कम कर रहे हैं तो डाइट में शामिल करें ये 5 लो कैलोरी फूड आइटम्स
आज के समय में मोटापा एक ऐसी आम समस्या है बन गई है जिससे बहुत से लोग परेशान हैं. वजन घटाने और पेट की चर्बी कम करने के बारे में इंटरनेट पर ना जानें कितनी तरह की एक्सरसाइज और डाइटिंग टिप्स भरे पड़े हैं. वजन घटाने के दौरान अक्सर आपको एक्सरसाइज के साथ सही डाइट भी फॉलो करने की सलाह दी जाती है. उस दौरान आप खाने में ऐसी चीजों को शामिल करें जो कम कैलोरी वाले होते हैं और वजन को कम करने में मदद करते हैं. हमने आपके लिए ही एक ऐसी लिस्ट तैयार की है जिसमें उन खाने की चीजों को शामिल किया गया है कैलोरी में कम हैं और जल्दी वजन घटाने में मदद कर सकते हैं, साथ ही इनके सेवन से पेट ज्यादा समय तक भरा रहता है.
-
सलाद कम कैलोरी वाला आइटम है. आप सलाद में अजवाइन, अरुगुला और बोक चॉय जैसी चीजें जोड़ सकते हैं. बोक चॉय विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है. इसके साथ ही सलाद में टमाटर और खीरा शामिल करना फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि इनमें पानी की मात्रा अधिक होती है और कैलोरी कम होती है.
-
मशरूम अपने फायदों के लिए जाना जाता है. लो कैलोरी लेकिन प्रोटीन और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर मशरूम का सेवन वजन घटाने के लिए बेहतरीन विकल्पों में से एक है. आप चाहें तो इसकी सब्जी बना सकते हैं या फिर किसी दूसरी खाने की चीजों के साथ मिलाकर सलाद के तौर पर भी खा सकते हैं.