विज्ञापन

Karnataka Election 2023: कर्नाटक में मतदान जारी, निर्मला सीतारमण-येदियुरप्पा समेत कई नेताओं ने डाला वोट

Karnataka Election 2023: कर्नाटक में 224 सीटों के लिए मतदान जारी है, आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई और शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं. इस बार चुनाव लड़ने वालों में कई बड़े नेता भी हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे.

  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू किए गए. ये वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. (फोटो: ANI)
  • चुनाव आयोग ने कर्नाटक चुनाव के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं. (फोटो: ANI)
  • बेंगलुरु के विजय नगर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वोट डाला. (फोटो: ANI)
  • कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने वोट डालने के बाद लोगों से जल्द से जल्द वोट डालने की अपील की. (फोटो: ANI)
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने वोट डालने के बाद कहा कि मैंने मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है, इस बार मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा और भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. (फोटो: ANI)
  • कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे ने बीदर के भाल्की इलाके में वोट डाला. (फोटो: ANI)
  • कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने भी मतदान किया. (फोटो: ANI)
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com