विज्ञापन

हॉट एयर बलून से अब दिल्ली दर्शन, जानिए किराया से लेकर सबकुछ

दिल्‍ली के लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. अब दिल्‍ली के लोग भी शनिवार से हॉट एयर बलून राइड का आनंद ले सकेंगे. इस एडवेंचर एक्टिविटी का परीक्षण सफल रहा है, जिसके बाद कल से दिल्‍ली में यह राइड शुरू हो जाएगी. दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना ने खुद इस बलून राइड का आनंद लिया और इसके बारे में जानकारी दी. इसके शुरू होने के बाद आप इस खूबसूरत शहर को आसमान से निहार सकेंगे. आइए देखते हैं हॉट एयर बलून राइड की खूबसूरत तस्‍वीरें.

  • बांसेरा पार्क के बाद आने वाले दिनों में असिता, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और राष्ट्रमंडल खेल ग्राम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भी दिल्लीवासियों के लिए बैलून राइड उपलब्ध होगी.
  • एक राइड सात से 12 मिनट की होगी और यह पूरे साल उपलब्ध रहेगी. इसमें बच्चों और बड़ों के लिए एक ही टिकट रहेगी.
  • इस राइड में सुबह और शाम के समय दो से ढाई घंटे का स्लॉट होगा.
  • हॉट एयर बलून से अब दिल्ली दर्शन, जानिए किराया से लेकर सबकुछ
  • राइड पूरी तरह सुरक्षित है. हालांकि आंधी आदि के दौरान इसे बंद किया जा सकता है.
  • वहीं इसे निजी कंपनी के साथ मिलकर संचालित किया जा रहा है.
  • शुरुआती दौर में यह राइड यमुना नदी पर स्थित डीडीए के बांसेरा पार्क में शुरू की जाएगी. शनिवार से पहली बार लोग इस राइड का आनंद ले सकेंगे.
  • इस खास सवारी के लिए लोगों को 3 हजार रुपये चुकाने होंगे, इस पर टैक्स अलग से लगेगा.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com