विज्ञापन

World Cup 2023: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड

भारतीय टीम के धमाकेदार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ ICC विश्व कप के मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के आईसीसी विश्व कप में कुल रनों के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया.

  • भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के बाद बुधवार को अफगानिस्तान को भी हरा दिया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कप्तान रोहित शर्मा इस जीत के हीरो रहे. फोटो: AFP
  • विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 56 गेंद पर 55 रन की पारी खेली. इसी के साथ वह ICC के वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. फोटो: AFP
  • विराट के 55 मैचों में 2311 रन हो चुके हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 45 मैचों में 2278 रन हैं. फोटो: AFP
  • विराट के नाम वनडे वर्ल्ड कप में 1170 और टी-20 वर्ल्ड कप में 1141 रन हैं. फोटो: AFP
  • विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन बनाए. इसी के साथ वह वनडे में एक नॉन ओपनर के रूप में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. फोटो: AFP
  • विराट कोहली ने वनडे में एक नॉन ओपनर के रूप में 113 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. कुमार संगाकारा ने 112 बार ऐसा किया है. फोटो: AFP
  • विराट के खाते में टी20 विश्व कप के रन भी जुड़े हैं जिसमें सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कभी भाग नहीं लिया. फोटो: AFP
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com