आखिर सात महीने के इंतजार के बाद विराट के बल्ले से निकला शतक
विराट कोहली ने गुरुवार यानी 22 अक्टूबर को अपने बल्ले की मार से दक्षिण अफ्रीकी टीम को बेदम कर डाला। उन्होंने अपने वनडे करियर का 23वां शतक जमाया और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
-
अपने वनडे करियर का 23वां शतक जमाया और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साल 2015 में विराट का यह दूसरा वनडे शतक है। इससे पहले उन्होंने इसी साल 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ एडीलेड में 107 रन की पारी खेली थी। (Images: PTI, AFP & BCCI)