विज्ञापन

आखिर सात महीने के इंतजार के बाद विराट के बल्‍ले से निकला शतक

विराट कोहली ने गुरुवार यानी 22 अक्‍टूबर को अपने बल्‍ले की मार से दक्षिण अफ्रीकी टीम को बेदम कर डाला। उन्‍होंने अपने वनडे करियर का 23वां शतक जमाया और टीम को बड़े स्‍कोर तक पहुंचाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई।

  • अपने वनडे करियर का 23वां शतक जमाया और टीम को बड़े स्‍कोर तक पहुंचाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। साल 2015 में विराट का यह दूसरा वनडे शतक है। इससे पहले उन्‍होंने इसी साल 15 फरवरी को पाकिस्‍तान के खिलाफ एडीलेड में 107 रन की पारी खेली थी। (Images: PTI, AFP & BCCI)
  • चेन्‍नई वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज में रोमांच बरकरार रखा है। टीम की जीत के हीरो रहे विराट कोहली। (Images: PTI, AFP & BCCI)
  • विराट ने अब तक 165 मैच खेले हैं। औसत के लिहाज से देखें तो उन्‍होंने अपने लगभग हर सातवें मैच (7.17 मैच प्रति शतक ) में शतक जमाया है। (Images: PTI, AFP & BCCI)
  • 2012 में विराट के वनडे करियर के लिहाज से बेहद खास रहा है। इस साल विराट ने 68.40 के बेहतरीन औसत से 17 मैचों में 1026 रन बनाए। इसमें पांच शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान पाकिस्‍तान के खिलाफ 183 उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा। (Images: PTI, AFP & BCCI)
  • इससे पहले उन्‍होंने इसी साल 15 फरवरी को पाकिस्‍तान के खिलाफ एडीलेड में 107 रन की पारी खेली थी। (Images: PTI, AFP & BCCI)
  • विराट ने अब तक 165 मैच खेले हैं। औसत के लिहाज से देखें तो उन्‍होंने अपने लगभग हर सातवें मैच (7.17 मैच प्रति शतक ) में शतक जमाया है। (Images: PTI, AFP & BCCI)
  • इस सीरीज में खामोश रहे रैना ने भी आज अपने बल्‍ले का मुंह खोला और 52 गेंदों पर तीन चौकों व एक छक्‍के की मदद से 53 रन बनाए। (Images: PTI, AFP & BCCI)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com