विज्ञापन

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

  • दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. पूर्व भारतीय कप्तान ने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक आए हैं. (फोटो क्रेडिट: पीटीआई)
  • विराट कोहली भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे सफल कप्तान के तौर पर अपने टेस्ट करियर का अंत कर रहे हैं. बता दें, विराट कोहली का संन्यास ऐसे समय में आया है, जब इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है. बीते दिनों ही रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. (फोटो क्रेडिट: पीटीआई)
  • वनडे विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बनने के महीनों बाद, कोहली ने 2011 में सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट खेला था. (फोटो क्रेडिट: पीटीआई)
  • उनकी कई यादगार पारियों में 2014 में डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, वर्नोन फिलेंडर और जैक्स कैलिस जैसे दक्षिण अफ्रीकी आक्रमण के खिलाफ 119 और 96 रन की पारियां शामिल थीं. उस साल बाद में, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर, उन्होंने एमसीजी में 169 रन बनाए और इसके बाद एडिलेड में अपने दोहरे शतक के साथ एससीजी में 147 रन बनाए. (फोटो क्रेडिट: पीटीआई)
  • विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की जानकारी सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से दी. कोहली ने अपने भावुक पोस्ट में टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपने जुनून, इस प्रारूप से मिली सीख और अपने 14 साल के शानदार सफर को साझा किया. (फोटो क्रेडिट: पीटीआई)
  • विराट ने अपने पोस्ट में लिखा,"14 साल पहले मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ब्लू कैप पहनी थी. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे ऐसी यात्रा पर ले जाएगा. इसने मुझे परखा, मुझे गढ़ा और ऐसी सीख दी जो मैं जीवनभर साथ रखूंगा." (फोटो क्रेडिट: पीटीआई)
  • कोहली ने कहा,"सफेद जर्सी में खेलने में कुछ खास है. ये एक शांत, लंबा और धैर्य से भरा सफर होता है. ये छोटे-छोटे पल जो कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं. अब जब मैं इस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूं, तो मन भारी है लेकिन अंदर से सही लग रहा है. मैंने टेस्ट क्रिकेट को अपना सब कुछ दिया, और इसने मुझे उससे कहीं ज़्यादा लौटाया." (फोटो क्रेडिट: पीटीआई)
  • कोहली ने पोस्ट में आगे लिखा, "मैं कृतज्ञता से भरा हुआ हूं. इस खेल के लिए, उन सभी साथियों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया, और हर उस व्यक्ति के लिए जिन्होंने मुझे इस सफर में सराहा. हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कान के साथ याद करूंगा." (फोटो क्रेडिट: पीटीआई)
  • विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 31 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का उच्चतम स्कोर नाबाद 254 रन रहा. विराट कोहली पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इसका मतलब है कि कोहली अब रोहित की तरह सिर्फ वनडे प्रारूप में ही खेलते नजर आएंगे. (फोटो क्रेडिट: पीटीआई)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com