यूरोप की खूबसूरत वादियों में 'फैमिली ट्रिप' पर निकले सेलेब्स
Updated: Jun 02, 2016 16:17 IST
यूरोप की खूबसूरत वादियों में 'फैमिली ट्रिप' पर निकले सेलेब्स
शाहरुख खान भले ही सुहाना और अबराम को लेकर लंदन से मुंबई वापस लौट आए। लेकिन उनकी पत्नी गौरी खान बेटे आर्यन के साथ वहीं रुकी हैं। आर्यन ने स्कूल की पढ़ाई पूरी कर ली है और अब वह कॉलेज जाने की तैयारी कर रहे हैं। यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर gaurikhan अकाउंट से पोस्ट की गई।
सनी लियोन पति डेनियल वेबर और सास-ससुर के साथ इटली के सैर सपाटे पर निकली हैं। यह तस्वीर ट्विटर पर sunnyleone अकाउंट से पोस्ट की गई।
सनी डेनिम जैकेट और स्कर्ट में खूबसूरत लग रही हैं। यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर sunnyleone अकाउंट से पोस्ट की गई।
सनी लियोन ने इस ट्रिप की कई मज़ेदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर sunnyleone अकाउंट से पोस्ट की गई।
सनी लियोन ने अपने सास-ससुर के साथ ढेर सारी तस्वीरें खिंचवाईं। यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर sunnyleone अकाउंट से पोस्ट की गई।
बमन ईरानी अपनी पत्नी जेनोबिया, बेटे दानेश और कायोज के साथ प्राग में छुट्टियां बिता रहे हैं। यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर boman_irani अकाउंट से पोस्ट की गई।
पत्नी जेनोबिया के साथ बमन ईरानी ने यह खूबसूरत तस्वीर सोशल इंस्टाग्राम पर शेयर की है।