उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 सीटों के लिए मतदान हुआ.
तस्वीरों में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का तीसरे चरण का मतदान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 सीटों के लिए मतदान हुआ. फ़रवरी 19, 2017 12:55 pm IST Published On फ़रवरी 19, 2017 12:55 pm IST Last Updated On फ़रवरी 19, 2017 17:44 pm IST Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में जनता ने जमकर मतदान किया. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई. सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें देखी गईं. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email बात साल 2012 के विधानसभा चुनावों की करें तो सपा ने 69 में से 55 सीटें जीती थीं, जबकि बसपा, भाजपा और कांग्रेस क्रमश: छह, पांच और दो पर सिमट गई थीं. एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार को गई थी. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email तीसरे चरण में कुल 826 प्रत्याशी हैं. कुल 2.41 करोड़ मतदाताओं को उनके भाग्य का फैसला करना है. मतदाताओं में 1.10 करोड़ महिलाएं हैं. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email उन्नाव में एक नवविवाहित जोड़े ने मतदान किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक दुल्हन ने फेरों के बाद और विदाई से पहले अपना वोट डाला.