विज्ञापन

250 रुपये थी दिव्यांका त्रिपाठी की पहली कमाई, जानें कैसे किया था खर्च?

जिस तरह हर किसी की जिंदगी में पहला प्यार मायने रखता है और वह जिंदगी भर नहीं भूलता, उसी तरह पहली कमाई या पहली सेलरी भी जिंदगी में कभी न भुलाए जा सकने वाले पलों में से है. टेलीविजन की दिग्गज स्टार्स हमें अपनी कमाई के बारे में बता रही हैं और शेयर कर रही हैं कि कैसा लगा था उन्हें तब...

  • 'ये हैं मोहब्बतें' में इशिता का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी आज एक एपिसोड के लिए लाख रु. चार्ज करती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी पहली कमाई सिर्फ 250 रु. थे. बकौल दिव्यांका, "मैंने एकंरिंग की और मुझे 250 रु. मिले. मैंने इस चेक को कैश नहीं कराया और यह आज भी मेरे साथ है."
  • 'उतरन' में इच्छा का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस टीना दत्ता के मुताबिक, "जब मैं साढ़े चार साल की थी तो मैंने 500 रु. कमाए थे. मैं पूजा के लिए दीये और अन्य सामान लेकर आई थी. मैं अपने परिवार के लिए ढेर सारी मिठाइयां भी लाई थी और पानीपूरी भी खाई थी."
  • इसी शो में तपस्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई कहती हैं, "मेरी पहली कमाई हेयर ऑयल के फोटोशूट से आई थी. मुझे 1,000 रु. मिले थे. मैंने अपनी मम्मी को साड़ी गिफ्ट की थी."
  • कई टीवी शोज का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा बताती हैं, "पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के दौरान मैं इंटर्नशिप कर रही थी, तब मैंने 10,000 रु. कमाए थे. पहली बार मुझे अपने पांव पर खड़े होने का एहसास हुआ था. मुझे बहुत अच्छा लगा था और मैंने यह पैसे मम्मी-पापा से पैसे लिए बगैर गोवा अपने बचपन के दोस्तों के साथ टूर किया था. मैं कुछ पैसे बचाने में भी कामयाब रही थी."
  • टीवी शो 'सपने सुहाने लड़कपन के' में गुंजन का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस रूपल त्यागी बताती हैं, "मेरी पहली कमाई 5,000 रु. थी. कोरियोग्राफर पोनी वर्मा मैम ने मुझे यह पैसे दीवाली के गिफ्ट के तौर पर दिए थे. मैंने सारे पैसे मम्मी, पापा और भाई के लिए गिफ्ट लेने पर खर्च कर दिए. कुछ पैसे उन लोगों को दान कर दिए, जिन्हें मम्मी पापा हमेशा से दान देते आए थे."
  • 'बहू हमारी रजनीकांत' की एक्ट्रेस वाहबिज़ दोराबजी कहती हैं, "मैंने जिम के लिए शूट किया था. मुझे 8,000 रु. मिले थे. मैंने इस पैसे को पूरे परिवार के लिए गिफ्ट खरीदने पर खर्च किया था."
  • 'माइके से बंधी डोर', 'पुर्नविवाह' और 'बंधन' जैसे टीवी शो का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस श्वेता मुंशी बताती हैं, "जब मैं 19 साल की थी और कॉलेज में थी, तभी मैंने काम करना शुरू कर दिया था. मैंने ग्लोबल मॉडल हंट को एंकर किया था और मुझे 5,000 रु. मिले थे, जो मेरे लिए बहुत बड़ी रकम थी. मैंने इस पैसे को अपनी मम्मी को दे दिया था."
  • 'न आना इस देश लाडो' फेम एक्ट्रेस रिषिना कंधारी के मुताबिक, "मेरी पहली कमाई 7,000 रु. थी. यह पैसे मैंने बतौर डबिंग आर्टिस्ट कमाए थे. यह दवा कंपनी का ऐड था और मेरी उम्र 15 साल थी. मैंने पैसे आते ही अपनी मम्मी को दिए. उन्होंने 2,000 रु. मुझे दे दिए और 5,000 रु. से मेरा पहला बैंक खाता खुलवाया. मैंने 2000 रु. अपने भाई को पिज्जा पार्टी और मिल्क शेक पर खर्च किए जबकि मम्मी के लिए एक छोटा-सा गिफ्ट भी लेकर आई."
  • सब टीवी के शो 'टीवी बीवी और मैं' की एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा की पहली कमाई 10 हजार थी. एक्ट्रेस के मुताबिक, "मेरी पहली कमाई 10,000 रु. थे. यह आज भी मेरी मम्मी के लॉकर में हैं क्योंकि मुझे बहुत ही कम उम्र में नौकरी मिल गई थी इसलिए हमने इसे न खर्च करने का फैसला किया था."
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com