होमफोटोट्रंप-जेलेंस्की के बीच तीखी बहस, तस्वीरों में देखिए कैसे बढ़ती गई तल्खी
ट्रंप-जेलेंस्की के बीच तीखी बहस, तस्वीरों में देखिए कैसे बढ़ती गई तल्खी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में बैठक के दौरान जमकर बहस हुई. इस बहस के दौरान दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच कुछ ऐसा हुआ कि दुनिया यह देखकर के स्तब्ध रह गई. यह पूरा ड्रामा मीडिया के सामने हुआ. आइये देखते हैं इस पूरे वाकये को तस्वीरों की नजर से.
जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप को युद्ध अत्याचारों की तस्वीरें दिखाई और रूप के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में आए एक हत्यारे के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए.
ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि उन्हें आभारी होना चाहिए कि युद्ध को समाप्त करवाया जा रहा है. साथ ही कहा कि हम जो महसूस कर रहे हैं, उसे निर्देशित करने की आप स्थिति में नहीं हैं.
ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि आप लाखों लोगों की जिंदगी के साथ जुआ खेल रहे हैं. आप तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं और आप जो कर रहे हैं वह यूक्रेन के लिए बहुत अपमानजनक है.
इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि रूसियों ने यूक्रेनी बच्चों को निर्वासित किया और उनके देश पर तीन साल के आक्रमण के दौरान युद्ध अपराध किए. इसे लेकर भी ट्रंप नाराज हो गए.