NDTV Khabar

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में ट्रेन हुई बेपटरी

Updated: 24 नवंबर, 2017 10:31 AM

शुक्रवार का दिन भारतीय रेल के लिए अच्छा नहीं रहा, और यूपी के चित्रकूट में एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने के अलावा ओडिशा के जगतसिंहपुर में एक मालगाड़ी भी बेपटरी हो गई.

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में ट्रेन हुई बेपटरी

यूपी में चित्रकूट के पास मानिकपुर स्टेशन पर शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे वास्को-डि-गामा-पटना एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में तीन लोगों की मौत होने की ख़बर है. नौ घायलों को नज़दीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में ट्रेन हुई बेपटरी

रेल मंत्रालय ने हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 1-1 लाख रुपये और साधारण रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हज़ार रुपये का मुआवजा देने का फैसला किया है.

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में ट्रेन हुई बेपटरी

रेलवे प्रवक्‍ता अनिल सक्‍सेना ने बताया कि घायलों को चिकित्‍सा सुविधाएं दी जा रही हैं, और राहत और बचाव दल को घटनास्‍थल पर भेज दिया गया है. घायलों को मानिकपुर और चित्रकूट के अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है. केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल हादसे पर नज़र बनाए हुए हैं, और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को घटनास्‍थल पर जाने का निर्देश दिया गया है.

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में ट्रेन हुई बेपटरी

चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेन हादसे की वजह से मुंबई, गोवा और पटना जाने वाली ट्रेनों के अलावा कई अन्य ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है. हादसे के बाद उत्तर मध्य रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं... इलाहाबाद : 0532-1072, 0532-2408149, 0532-2408128 मिर्जापुर : 05442-1072, 05442-220095, 05442-220096 चुनार : 05443-1072, 05443-222487, 05443-222137

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में ट्रेन हुई बेपटरी

इसी बीच, एक अन्य ट्रेन हादसे में ओडिशा के जगतसिंहपुर में एक मालगाड़ी से पटरी से उतर जाने की ख़बर मिली है.

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में ट्रेन हुई बेपटरी

इस मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था, और हादसे में ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com