विज्ञापन

भारत और पाकिस्तान: 10 यादगार मुकाबले

भारत और पाकिस्तान: 10 यादगार मुकाबले

  • भारत और पाकिस्तान जब आमने-सामने होते हैं तो क्रिकेट बस एक खेल नहीं रहा जाता। इन दोनों के मुकाबले में रोमांच, जोश और मनोरंजन की गारंटी होती है। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच 10 यादगार मुकाबलों पर एक नजर...
    आज शाम को बढ़ेगा रोमांच, जब मैदान पर होगा भारत-पाक क्रिकेट घमासान... ट्विटर पर फॉलो करें
  • आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 सेमीफाइनल 30 मार्च 2011, मोहाली: भारत 29 रन से जीता यह सबसे बड़ा मुकाबला था। भारत और पाकिस्तान विश्व कप फाइनल में जगह के लिए आमने सामने थे। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में जीत का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा। इस जीत के हीरो रहे सचिन तेंदुलकर जिन्होंने 85 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 260 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद बॉलरों ने पाकिस्तान को आसानी से रोके रखा। भारत अगला मैच जीतकर विश्व चैंपियन बना।
  • आईसीसी वर्ल्ड टी20 2007 फाइनल, 24 सितंबर 2007: भारत 5 रन से जीता ग्रुप मुकाबले में भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच कोई अंतर नहीं रहा था। अब दोनों फाइनल में भिड़ रहे थे। पाकिस्तान की टीम ने आखिरी ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की थी। धोनी आखिरी ओवर में जोंगिदर शर्मा को गेंदबाजी के लिए लाए। 6 रन की जरूरत थी और मिस्बा उल हक ने गेंद को हवा में मारा- करोड़ों लोगों की नजरें श्रीशांत पर थीं जिन्होंने कैच लपक लिया और भारत को पहला टी20 विश्व चैंपियन बना दिया।
  • 14 सितंबर 2007, डरबन: भारत बॉलआउट में जीता यह मैच कौन भूल सकता है? नए नवेले टी20 क्रिकेट में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने थीं। भारत ने 20 ओवर में 141 रन बनाए। मिस्बा आखिरी गेंद पर रनआउट हुए और स्कोर बराबरी पर रहे। पहली बार बॉल आउट से मैच का फैसला हुआ और भारत का विश्व कप में पाक पर जीत का रिकॉर्ड बना रहा।
  • 1 मार्च 2003 सेंचुरियन: भारत 6 विकेट से जीता इस विश्व कप मैच को सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर के मुकाबले के तौर पर याद रखा जाएगा। सचिन ने अपनी 96 रन की पारी से दिखा दिया कि असली बॉल कौन है। शोएब की गेंद पर उनका छक्का हर फैन को याद होगा।
  • 21 मई 1997 चेन्नई: पाकिस्तान 35 रन से जीता पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईद अनवर ने भारतीय बॉलिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 146 गेंदों में 194 रन ठोक दिए। भारत ने दमकर मुकाबला किया लेकिन उन दिनों 328 रन का लक्ष्य बहुत बड़ा होता था। अनवर की पारी उस समय की सबसे बड़ी एकदिवसीय पारी थी और उनका यह रिकॉर्ड सालों बरकरार रहा।
  • 25 अक्टूबर 1991, शारजाह: पाकिस्तान 72 रनों से जीता पाकिस्तान ने विल्स ट्रॉफी के फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए 262 रन बनाए। आकिब जावेद ने हैट्रिक लेकर भारतीय गेंदबाजी की कमर तोड़ दी। उन्होंने लगातार 3 गेदों पर रवि शास्त्री, अजहरुद्दीन और तेंदुलकर को आउट किया। जावेद ने 37 रन देकर 7 विकेट लिए। भारत 190 रन ही बना सका।
  • 20 मार्च 1987, हैदराबाद: मैच टाई लेकिन भारत जीता पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी गेंद पर दो रन बनाने थे। अब्दुल कादिर दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। भारत (212-6) और पाकिस्तान (212-7) ने बराबर स्कोर बनाया। हालांकि कम विकेट गंवाने के लिए जीत भारत के नाम रही।
  • 18 अप्रैल 1986, शारजाह: पाकिस्तान 1 विकेट से जीता यह मैच जावेद मियांदाद के आखिरी गेंद पर लगाए गए छक्के के लिए याद रखा जाएगा। पाकिस्तान की जीत के लिए 4 रन चाहिए थे लेकिन चेतन शर्मा की गेंद पर छक्का लगाकर मियांदाद (116 नाबाद) ने भारतीय फैंस के दिल तोड़ दिए।
  • 22 मार्च 1985, शारजाह: भारत 38 रन से जीता इमरान खान ने 14 रन देकर 6 विकेट लिए और भारत को 125 रनों पर समेट दिया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनसे भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 87 रन पर ऑल-आउट कर एक यादगार जीत हासिल की।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com