बॉलीवुड के पायदान पर कौन चढ़ा ऊपर, कौन गिरा नीचे... देखिए 2015 के टॉप 10 एंटरटेनर
एक और साल बीतने जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड में खूब फिल्में बनीं। कुछ जबरदस्त हिट हुईं, तो कुछ औंधे मुंह गिरीं। इस साल बॉलीवुड में अभिनेताओं के साथ- साथ अभिनेत्रियों पर केन्द्रित फिल्में भी बनीं, अगर पूरे साल पर नजर डालें तो यह साल भी अभिनेताओं और अभिनेत्रियों दोनों के ही नाम रहा। आइए नजर डालते हैं इस साल के टॉप टेन एंटरटेनर्स पर...
-
एक और साल बीतने जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड में खूब फिल्में बनीं। कुछ जबरदस्त हिट हुईं, तो कुछ औंधे मुंह गिरीं। इस साल बॉलीवुड में अभिनेताओं के साथ- साथ अभिनेत्रियों पर केन्द्रित फिल्में भी बनीं, अगर पूरे साल पर नजर डालें तो यह साल भी अभिनेताओं और अभिनेत्रियों दोनों के ही नाम रहा। आइए नजर डालते हैं इस साल के टॉप टेन अभिनेताओं पर...
-
कंगना रनाउत: तनु वेड्स मनु के दूसरे संस्करण ने इस साल धमाल मचाया और कंगना रनाउत को भी इस साल के टॉप टेन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल किया। समीक्षकों की ओर से औसतन 3.78 स्टार्स पाने वाली इस फिल्म ने दर्शकों की सीटियां बटोरीं। फिल्म ने देश में 148.47 करोड़ रुपये कमाए।