विज्ञापन

Vidhan Sabha Chunav 2018: इन बड़े नेताओं के सिर सजा जीत का ताज

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों और रुझानों के अनुसार इन दिग्गजों ने जीत का स्वाद चखा है.

  • बीजेपी की वसुंधरा राजे सिंधिया ने राजस्थान की झालरापाटन सीट से 114384 वोटों के साथ जीत दर्ज कर अपनी सीट बरकरार रखी है. इस सीट पर कांग्रेस ने मानवेंद्र सिंह 81504 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.
  • राजस्थान की सरदारपुरा विधानसभा सीटे से कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने 77835 वोट लेकर जीत दर्ज की है. इस सीट पर बीजेपी के शंभू सिंह 51484 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.
  • सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट पर 66845 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. इस सीट पर बीजेपी के यूनिस खान 54861 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.
  • बुधनी विधानसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान ने 128,730 वोट हासिल कर अरुण यादव को 46 प्रतिशत वोट के अंतर से हराया है.
  • अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट से 82909 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. बीजेपी की अर्चना पोर्ते यहां दूसरे स्थान पर रहीं.
  • तेलंगाना के सीएम के सीएम के चंद्रशेखर राव ने गजवेल विधानसभा सीट से 86694 वोटों के साथ जीत दर्ज की है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com