विज्ञापन

Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट से मचा कोहराम, दिन पर दिन हो रही पानी की किल्‍लत

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत बढ़ते जा रही है. जिसक चलते लोगों को बूंद- बूंद पानी के लिए तरसने पर मजबूर होना पड़ा है. पानी की किल्लत के बीच लोगों को दिल्ली में टैंकर से पानी की सप्ल्लाई की जा रही है.

  • दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच जल संकट बढ़ता जा रहा है. लोग बूंद- बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.
  • कई इलाकों में पानी की कमी की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
  • साथ ही लोग टैंकरों के सामने लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं.
  • सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपर रिवर यमुना बोर्ड की बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें मानवता के आधार पर दिल्ली को अतिरिक्त पानी दिए जाने पर जल्द से जल्द फैसला किया जाएगा.
  • वहीं, आप मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड (DJB) पर पानी के टैंकरों की संख्या बढ़ाने के सरकार के निर्देश की अवहेलना करने का आरोप लगाया.
  • आतिशी मार्लेना ने कहा कि डीजेबी अधिकारियों ने पानी के टैंकरों की संख्या कम कर दी है.
  • टैंकर माफिया के बारे में बात करते हुए आतिशी ने कहा कि माफिया को रोकने से अधिकतम 0.5 एमजीडी (मिलियन गैलन प्रति दिन) पानी बचाया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली इस वक्त 40 MGD पानी की कमी से जूझ रही है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com