विज्ञापन

Israel-Palestine Conflict: इज़राइल पर हमास के हमले की दुनिया ने की निंदा, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी ने कहा- मुश्किल वक़्त में हम इज़राइल के साथ

Israel-Palestine Conflict: इज़राइल पर हमास के हमले की दुनियाभर में निंदा हो रही है. जहां अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इज़राइल के साथ हैं. वहीं ईरान आतंकियों के साथ आया है. इस बीच, इज़राइल में रह रहे 18,000 भारतीयों को अलर्ट पर रहने की सलाह दी गई है.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इज़राइल पर आतंकी हमलों से गहरा सदमा लगा है. निर्दोष पीड़ितों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. कठिन वक़्त में हम इज़राइल के साथ खड़े हैं. फोटो: एएफपी
  • अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि हमास आतंकियों के हमले की निंदा करते हैं. जिन्होंने अपनों को खोया उनके प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. इज़राइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है. हम हर तरह से इज़राइल की मदद को तैयार हैं. फोटो: एएफपी
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, इज़राइल को अपनी रक्षा करने का पूर्ण अधिकार है. हम इज़रायली अधिकारियों के संपर्क में हैं. ब्रिटिश नागरिक इज़राइल यात्रा पर ट्रैवल एडवाजरी का पालन करें. फोटो: एएफपी
  • फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, हमास आतंकियों के हमले की कड़ी निंदा करता हूं. निर्दोष पीड़ितों और परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. फोटो: एएफपी
  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज ने कहा कि हम अपने दोस्त इज़राइल के साथ खड़े हैं. हमास के इज़राइल पर हमले की हम निंदा करते हैं. इज़राइल को अपनी रक्षा का पूरा अधिकार है. फोटो: एएफपी
  • नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रूथ ने कहा कि इज़राइल पर हमास का हमला निंदनीय है. इज़राइल को अपनी रक्षा का पूरा अधिकार है. फोटो: एएफपी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com