होमफोटोनिफ्टी की कहानी : 1996 से 2017 के बीच निवेशकों का पैसा 10 गुना बढ़ा
निफ्टी की कहानी : 1996 से 2017 के बीच निवेशकों का पैसा 10 गुना बढ़ा
एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 की नींव 1996 में रखी गई थी और उस वक्त इसकी बेस वैल्यू थी 1000. 21 साल बाद इसने 10 हजार का चमत्कारिक आंकड़ा छुआ. 21 सालों में निवेशकों का पैसा 10 गुना बढ़ गया.
साल 2017 में निफ्टी ने 10,000 का स्तर छू लिया. जीएसटी लागू होने, मॉनसून के अच्छे रहने, आरबीआई के रेट कट की आशाओं के बीच निफ्टी ने 2017 में 10000 का स्तर छू लिया.