NDTV Khabar

'NDTV युवा': तेजस्वी बोले, मेरे घर में मेरे पिता से बड़ा कोई नेता नहीं

Updated: 16 सितंबर, 2018 04:46 PM

एनडीटीवी इंडिया के स्पेशल यूथ कॉन्क्लेव ‘NDTV युवा' में कई युवा राजनेता शामिल हुए, जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.

'NDTV युवा': तेजस्वी बोले, मेरे घर में मेरे पिता से बड़ा कोई नेता नहीं

तेजस्वी यादव ने कहा, नीतीश जी की कोई विश्वसनीयता नहीं है. क्या गारंटी है कि हमारे साथ आने के बाद फिर से वापस नहीं जाएंगे.

'NDTV युवा': तेजस्वी बोले, मेरे घर में मेरे पिता से बड़ा कोई नेता नहीं

लालू के बेटे तेजस्वी बोले, रामविलास पासवान की पार्टी को तय करना है कि वह कहां जाएंगे. राम विलास पासवान और चिराग पासवान कभी धोखा देकर नहीं गये.

'NDTV युवा': तेजस्वी बोले, मेरे घर में मेरे पिता से बड़ा कोई नेता नहीं

शादी के सवाल पर तेजस्‍वी यादव ने कहा कि जो परिवार को और मुझको साथ लेकर चले मैं ऐसी लड़की से शादी करना चाहूंगा.

'NDTV युवा': तेजस्वी बोले, मेरे घर में मेरे पिता से बड़ा कोई नेता नहीं

तेजस्‍वी यादव बोले, पहले बिहार में उस सब्‍जेक्‍ट का रिजल्‍ट आता था जिसकी परीक्षा होती थी, अब तो उसका रिजल्‍ट भी आ जाता है जिसकी परीक्षा आपने दी ही न हो.

'NDTV युवा': तेजस्वी बोले, मेरे घर में मेरे पिता से बड़ा कोई नेता नहीं

कार्यक्रम के दौरान गले मिलते तेजस्वी और बाबा रामदेव.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com