होमफोटो'NDTV युवा': तेजस्वी बोले, मेरे घर में मेरे पिता से बड़ा कोई नेता नहीं
'NDTV युवा': तेजस्वी बोले, मेरे घर में मेरे पिता से बड़ा कोई नेता नहीं
एनडीटीवी इंडिया के स्पेशल यूथ कॉन्क्लेव ‘NDTV युवा' में कई युवा राजनेता शामिल हुए, जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.
तेजस्वी यादव बोले, पहले बिहार में उस सब्जेक्ट का रिजल्ट आता था जिसकी परीक्षा होती थी, अब तो उसका रिजल्ट भी आ जाता है जिसकी परीक्षा आपने दी ही न हो.