विज्ञापन

टीम इंडिया में सिलेक्शन होते ही अलग ही अंदाज़ में दिखे भारतीय टीम का ये खिलाड़ी

इस साल IPL से चमके तिलक वर्मा को टीम इंडिया में जगह मिल गई है. तिलक वर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं. सिलेक्शन के बाद तिलक वर्मा अलग ही अंदाज़ में दिख रहे हैं.

  • IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तिलक वर्मा को वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बनाया गया है. फोटो: @Instagram/tilakvarma9
  • IPL 2023 में तिलक काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. उन्होंने मुंबई के लिए कई अच्छी पारियां खेली थीं. फोटो: @Instagram/tilakvarma9
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद तिलक वर्मा का स्वैग अलग ही लेवल पर चल रहा है. फोटो: @Instagram/tilakvarma9
  • तिलक ने MI टीम से खेलते हुए इस सीजन कुल 11 मैच खेले थे और इन 11 मैचों में उनके बल्ले से 343 रन निकले थे साथ ही इस दौरान उन्होंने एक 1 अर्धशतक भी लगाया था. फोटो: @Instagram/tilakvarma9
  • आपको बता दें की टीम इंडिया में चयन के बाद से तिलक वर्मा अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं, जहां वेस्टइंडीज जाने से पहले ये बल्लेबाज NCA गया था. फोटो: @Instagram/tilakvarma9
  • इसके अलावा, तिलक वर्मा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव है और लगातार इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर रहा है ये धमाकेदार बल्लेबाज. फोटो: @Instagram/tilakvarma9
  • फर्स्ट क्लास में हैदराबाद की ओर से खेलने वाले तिलक वर्मा ने बताया कि वर्ल्ड कप जीतना उनके बचपन का सपना है. फोटो: @Instagram/tilakvarma9
  • आगे बताते हुए तिलक ने बताया कि जब टीम इंडिया में उनका सिलेक्शन की खबरें आयीं थी तब उनके माता-पिता काफी इमोशनल हो गए थे. फोटो: @Instagram/tilakvarma9
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com