विज्ञापन

T20 जीतने के बाद बारबाडोस से भारत के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, प्लेन में ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों की तस्वीरें वायरल

टीम इंडिया ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीता था. लेकिन बारबाडोस में चक्रवाती तूफान के चलते टीम इंडिया अभी तक भारत नहीं आई है. लेकिन अब विश्व विजेता भारतीय खिलाड़ी जल्द ही भारत पहुंचने वाले हैं. 'चैंपियंस विश्व कप 24' नाम के विशेष चार्टर फ्लाइट से भारतीय टीम दिल्ली पहुंचेगी.

  • भारतीय खिलाड़ी फ्लाइट में चढ़ चुके हैं और उनकी वतन वापसी का सफर शुरू हो चुका है. खिलाड़ियों के गुरुवार सुबह छह बजे दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. फोटो: पीटीआई
  • भारतीय टीम को भारत लाने के लिए एयर इंडिया का बोइंग '777 विमान' बारबाडोस पहुंच चुका है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिय पर सामने आई है. फोटो: पीटीआई
  • इस स्पेशल प्लेन में टीम इंडिया के खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ फोटोशूट करवाते नजर आए. फोटो: पीटीआई
  • टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ फोटोशूट करवाया. दोनों खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ खड़े नजर आए. फोटो: पीटीआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com