विज्ञापन

Panic Attack आने के लक्षण

पैनिक अटैक अचानक और बिना किसी चेतावनी के हो सकता है. इसलिए इसके लक्षणों को जानना बहुत जरूरी है.

  • पैनिक अटैक अचानक और बिना किसी चेतावनी के हो सकता है. इसलिए इसके लक्षणों को जानना बहुत जरूरी है. Pic Credit- Pexels
  • बेचैनी होना, डर का होना. हो सकता है कि डर की वजह न पता हो, लेकिन फिर भी किसी बात का अनजाना सा डर होना. Pic Credit- Pexels
  • कंपकंपी होना. यह पूरे शरीर में अनुभव हो सकती है. Pic Credit- Pexels
  • तेज-तेज और छोटी सांस आना, तेज गर्मी महसूस करना Pic Credit- Pexels
  • वोमिटिंग और पेट खराब हो जाना Pic Credit- Pexels
  • शरीर में सिहरन महसूस होना. ऐसा लगना जैसे हार्ट अटैक आने वाला है. अचानक सांस फूलने लगत है. इसमें घुटन भी महसूस हो सकती है. सीने में दर्द और बेचैनी होना. Pic Credit- Pexels
  • पैरों का कांपना, हार्ट बीट तेज हो जाना और जोर-जोर से दिल धड़कने लगना, बेहोशी.Pic Credit- Pexels
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com