होमफोटोदिवाली पर जयपुर में बनी देश की सबसे महंगी मिठाई.... दाम 1,11000 रुपये
दिवाली पर जयपुर में बनी देश की सबसे महंगी मिठाई.... दाम 1,11000 रुपये
दिवाली के मौके पर जयपुर में देश की सबसे महंगी मिठाई बिक रही है. जिसका नाम स्वर्ण प्रसादम है. एक किलो स्वर्ण प्रसादम की कीमत 1,11000 रुपये है. इसकेस कीमत सुनकर बड़े-बड़ों के होश उड़ गए हैं.
जयपुर में बिक रही ‘स्वर्ण प्रसादम' मिठाई काफी सुर्खियों में बनी हुई है. इसकी कीमत जानकर हर कोई हैरान है. ₹1.11 लाख प्रति किलो में बिक रही ये मिठाई बेहद ही खास तरीके से बनाई गई है. जिसकी वजह से इसके दाम लाखों में हैं.
यह विशेष मिठाई जयपुर में अंजली जैन के आउटलेट पर तैयार की गई है. इसके एक पीस की कीमत करीब ₹3,000 है. इसमें विशेष रूप से चिलगोजा, प्रीमियम केसर और सबसे महत्वपूर्ण, शुद्ध स्वर्ण भस्म का इस्तेमाल किया गया है.
'स्वर्ण प्रसादम' के अलावा हाई-एंड मिठाइयों की एक पूरी रेंज यहा पर मौजूद है. स्वर्ण भस्म भारत मिठाई के एक पीस की कीमत करीब ₹1,950 है. चांदी भस्म भारत मिठाई के एक पीस की कीमत करीब ₹1,150 है.