विज्ञापन

स्वरा भास्कर बोलीं, सोशल मीडिया वर्चुअल प्लेस, किसी लड़की को छेड़ने की इजाजत नहीं दे सकते

एनडीटीवी इंडिया के स्पेशल यूथ कॉन्क्लेव ‘NDTV युवा' में कलाकार कुशा कपिला, फैशन डिज़ाइनर रीना ढाका, दिलीप चेरियन, पूर्व क्रिकेट कैफ भी शामिल हुए और उन्होंने अपनी बात सबके सामने रखी.

  • कलाकार कुशा कपिला ने कहा कि कहा इंटरनेट मनी मेकिंग प्‍लेटफॉर्म है. यहां पर आपको अपने एक वीडियो का रिजल्‍ट तुरंत पता चल जाएगा.
  • गायिका ध्वनि भानुशाली ने कहा कि मैं हमेशा ट्रोल का इग्‍नोर करती हूं.
  • दिलीप चेरियन ने कहा कि इंटरनेट का फायदा यह है कि अब आप कुछ भी छुपा नहीं सकते हैं. आप जो भी करेंगे वह सब दिखेगा. क्योंकि अब इससे ट्रांसपैरेंसी बढ़ गई है.
  • कैफ ने कहा कि मैं छोटे शहर से आता हूं और मेरा ड्रीम था कि इंडिया के लिए खेलू. मुझे मौका मिला. बहुत से लोगों को मौका नहीं मिलता है और कई लोग संघर्ष कर रहे हैं.
  • स्वरा ने कहा कि किसी रेस्‍टोरेंट जैसी पब्‍लिक प्‍लेस की तरह ट्विटर भी वर्चुअल प्‍लेस है. यहां पर हम किसी को किसी लड़की को छेड़ने की इजाजत नहीं दे सकते और उस पर चुप्‍पी नहीं साध सकते. हम लोग किसी पर हो रहे अत्‍याचार पर चुप्‍पी साध लेते हैं. ये हमारे समाज की कड़वी सच्‍चाई है.
  • स्वरा ने कहा कि जब सड़क पर लड़कियों को छेड़ा जाता है तो हम रोकते हैं, तो फिर सोशल मीडिया ट्रोल्स गाली देते हैं तो फिर हम वहां क्यों नहीं रोक सकते हैं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com