स्वरा भास्कर बोलीं, सोशल मीडिया वर्चुअल प्लेस, किसी लड़की को छेड़ने की इजाजत नहीं दे सकते
एनडीटीवी इंडिया के स्पेशल यूथ कॉन्क्लेव ‘NDTV युवा' में कलाकार कुशा कपिला, फैशन डिज़ाइनर रीना ढाका, दिलीप चेरियन, पूर्व क्रिकेट कैफ भी शामिल हुए और उन्होंने अपनी बात सबके सामने रखी.
-
स्वरा ने कहा कि किसी रेस्टोरेंट जैसी पब्लिक प्लेस की तरह ट्विटर भी वर्चुअल प्लेस है. यहां पर हम किसी को किसी लड़की को छेड़ने की इजाजत नहीं दे सकते और उस पर चुप्पी नहीं साध सकते. हम लोग किसी पर हो रहे अत्याचार पर चुप्पी साध लेते हैं. ये हमारे समाज की कड़वी सच्चाई है.