सुरेश वाडकर के जन्मदिन पर पत्नी पद्मा वाडेकर स्पेशल गेस्ट के तौर पर उपस्थित रहीं. साथ ही शो के होस्ट कुमार, स्टूडियो रिफ्यूल के भारत चैप्टर के सीईओ सचिन तैलंग और दुबई चैप्टर के सीईओ रमन छिब्बर भी मौजूद रहे.
अपनी मधुर आवाज और सदाबहार गीतों के लिए मशहूर सुरेश वाडकर ने इस अवसर पर फिल्म 'सदमा' के सदाबहार गीत 'ऐ जिंदगी गले लगा ले' को याद किया. उन्होंने इस गीत की रिकॉर्डिंग और इसकी लोकप्रियता पर चर्चा की.
सुरेश वाडकर का यह शो दिवाली तक ऑनएयर हो सकता है. शो के होस्ट कुमार ने बताया कि इस शो में सुरेश वाडकर अपने जीवन, गायन करियर, गाने की रिकॉर्डिंग और संगीत कार्यक्रमों से जुड़े खट्टे-मीठे अनुभव बताएंगे.