विज्ञापन

सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला शुरू, देखें तस्‍वीरें

हरियाणा के फरीदाबाद में 31 जनवरी यानी आज से सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला शुरू हो चुका है.

  • हरियाणा के फरीदाबाद में 31 जनवरी यानी आज से सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला शुरू हो चुका है.
  • यह मेला 15 फरवरी तक चलना वाला है. इस मेले का देखने के लिए भारत से तो क्या बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट्स आते हैं.
  • सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला एक ऐसा मेला है, जहां देश- विदेश के बेहतरीन कलाकार, शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं.
  • इस मेले में हर तरह की वैरायटी का सामान मिलता है.
  • यह एक ऐसी जगह है, जहां पारंपरिक, हस्तशिल्प, लोक संगीत, नृत्य और भारत के अलग- अलग राज्यों के स्वादिष्ट भोजन का अद्भुत संगम देखने को मिलता है.
  • साल 2026 के संस्करण में, उत्तर प्रदेश को थीम राज्य के रूप में चुना गया है
  • सूरजकुंड मेले का आयोजन हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड क्राफ्ट ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है.
  • यहां कई सौ साल पुरानी चीजें भी प्रदर्शनी के लिए रखी जाती हैं.
  • सूरजकुंड मेले का आयोजन हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड क्राफ्ट ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है.
  • यह जगह काफी बड़ी है. जहां कारीगर, शिल्पकार, खाने-पीने के स्टॉल, सांस्कृतिक मंडप और प्रदर्शन स्थल एक ही छत के नीचे मौजूद हैं.
  • पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फ्री एंट्री है. वहीं कई मामलों में छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी एंट्री फीस में छूट दी जाएगी.
  • वीकडेज पर 120 प्रति व्यक्ति और वीकेंड पर 180 प्रति व्यक्ति टिकट तय की गई है.
  • ट‍िकट द‍िल्‍ली के सभी मेट्रो स्‍टेशन पर उपलब्‍ध हैं. आप यहां ऑनलाइन पेमेंट कर ट‍िकल ले सकते हैंं. साथ ही मेट्रो की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर भी आप इन्‍हें खरीद सकते हैं.
  • टिकट डीएमआरसी मोबाइल ऐप और चुनिंदा मेट्रो काउंटरों पर भी बुक किए जा सकते हैं.
  • यह मेला 31 जनवरी से 15 फरवरी तक सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक चलेगा.
  • सूरजकुंड मेला दिल्ली से लगभग 20-25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
  • सूरजकुंड मेले के सबसे नजदीक का मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन पर स्थित बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com