विज्ञापन

देखिए तस्वीरें: जब खुले पैराशूट और अंतरिक्ष यात्रियों को ला रहा तपता कैप्सूल समंदर में तैरने लगा

सुनीता विलियम्स और उनकी टीम धरती पर पहुंच गई हैं. पैराशूट सफलतापूर्वक खुल गया है और ड्रैगन कैप्सूल समंदर में सुरक्षित रूप से उतर गया. यह एक ऐतिहासिक पल है जो नासा और स्पेसएक्स की टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है.

  • सारे सिक्यॉरिटी चेक के बाद ड्रैगन कैप्सूल से एक एक-कर उसके अंदर बैठे अंतरिक्ष यात्री बाहर निकाले गए.
  • सारे सिक्यॉरिटी चेक के बाद ड्रैगन कैप्सूल से एक एक-कर उसके अंदर बैठे अंतरिक्ष यात्री बाहर निकाले गए. स्पेस स्टेशन से 18 घंटे की यात्रा के बाद वे इस कैप्सूल से बाहर निकले.
  • पैराशूट के साथ चारों यात्रियों को ला रहा ड्रैगन कैप्सूल समंदर में लैंड कर गया है. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की सुरक्षित वापसी हो गई है.
  • नासा में भी जश्न
  • अब कैप्सूल को पानी से बाहर लाया गया और शिप पर रखा गया है. कुछ ही देर में कैप्सूल को खोला गया.
  • करीब आधे घंटे से ज्यादा चले सेफ्टी चेक के बाद का यह वह लम्हा है, जब अंतरिक्ष यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है.कैप्सूल को रिकवरी वैसेल के अंदर लाया जा रहा है. रिकवरी वैसेल की हाइड्रोलिक आर्म के जरिए कैप्सूल को समंदर से उठाकर पास लाया जा रहा है. रिकवरी वैसल में उठाकर अब अंतरिक्ष यात्रियों को निकाला जाएगा.
  • करीब 17 घंटे तक उन्होंने अंतरिक्ष से धरती तक का सफर किया. इसके बाद एक घंटे तक वे समंदर में तैरते कैप्सूल के अंदर रहे.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com