विज्ञापन

हर छात्र के लिए काम के हैं ये Study Tips

हर स्टूडेंट का पढ़ाई करने का अपना तरीका होता है. लेकिन ये टिप्‍स ऐसे हैं, जो हर छात्र के काम आएंगे.

  • हर स्टूडेंट का पढ़ाई करने का अपना तरीका होता है. लेकिन ये टिप्‍स ऐसे हैं, जो हर छात्र के काम आएंगे.
  • पढ़ाई का एक रूटीन फिक्स करना बहुत जरूरी है. एक शेड्यूल बनाएं, उसे फॉलो करें.
  • शेड्यूल में हर सब्‍जेक्‍ट के लिए समय रखें. कुछ घंटे ब्रेक भी रखें.
  • नोट्स बनाना बहुत जरूरी है. हर सब्‍जेक्‍ट के इंपार्टेंट नोट्स बनाएं.
  • अगर एक जगह बैठकर पढ़ाई करने का मन नहीं कर रहा है तो स्टडी स्पेस बदलकर देखें.
  • जरूरी नहीं कि पढ़ा हुआ सब याद ही हो गया हो. अगर कुछ भूल रहे हैं तो नोट्स से देखें और फिर से रिवाइज करें.
  • धैर्य रखकर पढ़ाई पर फोकस करना बहुत जरूरी है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com