कुत्ते के काटने के तुरंत बाद आपको कुछ काम करने होते हैं, आज आपको उन्हीं कामों के बारे में बताते हैं.
कुत्ता काटने के बाद नहीं जाएगी जान, अगर तुरंत कर लेंगे ये 8 काम कुत्ते के काटने के तुरंत बाद आपको कुछ काम करने होते हैं, आज आपको उन्हीं कामों के बारे में बताते हैं. दिसंबर 02, 2025 11:17 am IST Published On दिसंबर 02, 2025 11:17 am IST Last Updated On दिसंबर 02, 2025 11:17 am IST Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email 1. कुत्ते के काटने के बाद अगर जख्म से खून बह रहा है तो उसे बहने दें. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email 2. 5 मिनट बाद फिर खून को रोकने के लिए कपड़ा बांध लें. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email 3. काटी हुई जगह को तुंरत पानी से साफ करें.बेहतर होगा कि आप 10 से 15 मिनट तक, साबुन से घाव वाली जगह को धोएं. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email 4. इसके तुंरत बाद घाव पर एंटीसेप्टिक जैसे डेटॉल आदि लगा लें. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email 5. अगर आप तुंरत डॉक्टर के पास जाने की स्थिति में हैं तो तुंरत वहीं जाएं. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email 6. डॉक्टर से एंटी-रेबीज वैक्सीन (ARV) लगवाएं. अगर घाव गहरा है तो डॉक्टर रैबीज़ इम्यून ग्लोब्युलिन (RIG) भी लगवाएं. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email 7. इंजेक्शन का कोर्स पूरा लगवाएं, इसी के साथ अगर मुमकिन है तो काटे हुए कुत्ते पर नजर रखें. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email 8. कुत्ता अगर बीमार या पागल दिखे तो तुरंत डॉक्टर को बताएं. इसी के साथ कुत्ते के काटने के घाव को कभी भी हल्के में न लें.