विज्ञापन

Photos में देखें सोनम कपूर ने कैसे मनाया 'ब्वॉयफ्रेंड' का बर्थडे

सोनम कपूर ने शनिवार को कथित 'ब्वॉयफ्रेंड' आनंद आहूजा का जन्मदिन न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट किया.

  • सोनम कपूर भले ही अपने रिलेशनशिप के बारे में बोलने से बचती हों, लेकिन उन्हें कई मौकों पर ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ देखा गया है.
  • शनिवार को सोनम ने आनंद के जन्मदिन के मौके पर सरप्राइज पार्टी दी, इतना ही नहीं उनके फेवरेट स्टार निगेल सिल्वेस्टर से भी मिलवाया.
  • अमेरिका के मशहूर बीएमएक्स राइडर निगेल सिल्वेस्टर के साथ दोनों ने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर जारी की.
  • सोनम पिछले कई दिनों से न्यूयॉर्क में हैं, अक्सर उन्हें आनंद के साथ देखा जाता है. भले ही सोनम अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी कहने से बचती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वे आनंद के साथ तस्वीरें शेयर करना नहीं भूलती.
  • गौरतलब है कि, कथित तौर पर सोनम कपूर पिछले दो सालों से दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों साथ घूमते हैं, फैमिली पार्टी और फंक्शन में शामिल होते हैं, लेकिन अपने रिश्ते को कबूलने से परहेज करते आए हैं.
  • आनंद फैशन ब्रांड Bhane के मालिक हैं. उन्होंने व्हार्टन बिजनेस स्कूल (यूएस) से पढ़ाई की है.
  • फिल्म 'नीरजा' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली सोनम की अगली फिल्म 'पैडमैन' है, जिसमें वह अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com