NDTV Khabar

अमेरिका ने किया 9/11 हादसे के शिकार लोगों को याद

Updated: 11 सितंबर, 2016 09:30 PM

11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले 15 साल बाद भी अमेरिकियों के जेहन में ताजा हैं।

अमेरिका ने किया 9/11 हादसे के शिकार लोगों को याद

9/11 हमलों की 15वीं बरसी पर पेंटागन में एक समारोह के दौरान राष्ट्रगान का सम्मान करते अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा। साथ में हैं रक्षा मंत्री एेश कार्टर और जनरल जोसेफ डनफोर्ड।

अमेरिका ने किया 9/11 हादसे के शिकार लोगों को याद

नेशनल 11 सितंबर मेमोरियल और म्यूजियम में आयोजित समारोह में मां को ढांढस बढ़ाती बच्ची।

अमेरिका ने किया 9/11 हादसे के शिकार लोगों को याद

9/11 मेमोरियल पर किसी अपने को याद करता शख्स।

अमेरिका ने किया 9/11 हादसे के शिकार लोगों को याद

अमेरिका पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले के 15 साल पूरे हो गए हैं।

अमेरिका ने किया 9/11 हादसे के शिकार लोगों को याद

न्यू यॉर्क में नैशनल 11 सिंतबर मेमोरियल पर मौन के दौरान भावुक हो गया छलक गई आंखें।

अमेरिका ने किया 9/11 हादसे के शिकार लोगों को याद

वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर के पास अग्निशमन विभाग के शहीदों की मेमोरियल वॉल के पास सम्मान में खड़े अग्निशमन विभाग अधिकारी।

अमेरिका ने किया 9/11 हादसे के शिकार लोगों को याद

अपने प्रियजनों की तस्वीरों के साथ लोग।

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com