NDTV Khabar

सऊदी अरब के युवराज सलमान भारत दौरे पर, 5 समझौते पर हुए हस्‍ताक्षर

Updated: 20 फ़रवरी, 2019 02:59 PM

सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद मंगलवार को दो दिनों की भारत यात्रा पर पहुंचे हैं. दोनों देशों ने ‘नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड' में निवेश के लिये एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये. इसके अलावा पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग पर भी एक एमओयू हुआ. दोनों देशों ने आवास के क्षेत्र में सहयोग के लिये भी एक एमओयू किया. भारत के इन्वेस्ट इंडिया और सऊदी अरब के जनरल इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के बीच भी द्विपक्षीय निवेश संबंधों को बढ़ावा देने के लिये सहयोग ढांचे पर हस्ताक्षर किये गए. प्रसार भारती एवं सऊदी ब्रॉडकास्ट कोऑपरेशन के बीच भी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए.

सऊदी अरब के युवराज सलमान भारत दौरे पर, 5 समझौते पर हुए हस्‍ताक्षर

राष्ट्रपति भवन में सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

सऊदी अरब के युवराज सलमान भारत दौरे पर, 5 समझौते पर हुए हस्‍ताक्षर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रिंस सलमान का स्‍वागत किया.

सऊदी अरब के युवराज सलमान भारत दौरे पर, 5 समझौते पर हुए हस्‍ताक्षर

भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर आए सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान का राष्ट्रपति भवन में परम्परागत ढंग से स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रोटोकॉल से अलग हटकर हवाईअड्डे पर उनकी आगवानी की.

सऊदी अरब के युवराज सलमान भारत दौरे पर, 5 समझौते पर हुए हस्‍ताक्षर

राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह के दौरान सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज हम रिश्तों को बरकरार रखना चाहते हैं, और दोनों देशों के भले के लिए उन्हें बेहतर करना चाहते हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम सऊदी अरब और भारत के लिए अच्छे काम कर सकते हैं.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com