यूएस ओपन : तस्वीरों में देखें सानिया मिर्जा की खिताबी जीत का जश्न
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने रविवार को न्यूयॉर्क में अपनी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन का महिला युगल खिताब जीतकर इस सत्र में लगातार दूसरा और करियर का पांचवा ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर लिया।
-
सानिया मिर्जा ने इस साल के अमेरिकी ओपन को भारतीयों के लिए यादगार बना दिया, क्योंकि इससे पहले लिएंडर पेस ने मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर शनिवार को ही इस ग्रैंडस्लैम का मिश्रित युगल खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले विम्बलडन में भी कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला था।
-
सानिया ने अब कुल मिलाकर पांच ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने तीन मिश्रित युगल खिताब जीते है। हिंगिस के लिए यह सत्र बेहद शानदार रहा है। उन्होंने केवल इस सत्र में पांच ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कुल 20 ग्रैंडस्लैम पर अपना नाम दर्ज करवा लिया। उन्होंने पेस के साथ तीन और सानिया के साथ दो मेजर खिताब जीते हैं।
-
भारतीय स्टार ने जीत के बाद कहा, 'हम लोगों के लिए यह शानदार साल है। विश्व नंबर एक होने के साथ ही पहले ही शानदार साल बन चुका है। हमारी टीम मजबूत थी और हमारे पास सभी ग्रैंडस्लैम जीतने का अवसर था। हम लोग इससे खुश हैं। मैंने यहां पिछले साल मिश्रित युगल जीता था। वापस लौटकर इसे जीतना शानदार है।'