विज्ञापन

अयोध्या में सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन ने बनाई श्री राम की मनमोहक कलाकृति, सीएम योगी ने ली सेल्फी

राम नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर को पूरे जोर-शोर के साथ सजाया जा रहा है. हर जगह फूलों की भव्य सजावट की गई है. अयोध्या के सरयू तट पर मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने श्री राम की मनमोहक कलाकृति बनाई है. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेतशिल्प से बनाई गई भगवान श्रीराम की आकृति का रविवार को अवलोकन किया.

  • अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने भगवान श्रीराम की मनमोहक रेतशिल्प बनाई है.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस रेतशिल्प से बनाई गई भगवान श्रीराम की आकृति का रविवार को अवलोकन किया और उसके साथ सेल्फी भी ली.
  • अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर देहरादून के परेड ग्राउंड में दीपोत्सव के दौरान मिट्टी के दीयों की मदद से 'जय श्री राम' शब्द लिखे गए और धनुष-बाण बनाए गए.
  • राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व संध्या पर 'राम की पैड़ी' सरयू घाट पर लेजर शो किया गया.
  • रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नागपुर में कलाकारों ने भगवान राम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक विशाल 'रंगोली' तैयार की.
  • अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' की पूर्व संध्या पर संतों ने जलूस निकाला.
  • संतों ने हनुमान गढ़ी मंदिर के पास 'जय श्री राम' के नारे लगाए.
  • अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार को अयोध्या में आध्यात्मिक गुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की. अभिनेत्री सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगी.
  • प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए हैदराबाद से 1265 किलोग्राम का लड्डू अयोध्या लाया गया.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com