होमफोटोरियो 2016: भारत के पदक की उम्मीद बढ़ी, सानिया- बोपन्ना की जोड़ी सेमीफाइनल में
रियो 2016: भारत के पदक की उम्मीद बढ़ी, सानिया- बोपन्ना की जोड़ी सेमीफाइनल में
यह भारतीय जोड़ी अगर अपना अगला मैच भी जीत जाती है तो देश के लिए एक पदक पक्का हो जाएगा. हालांकि अगर किस्मत ने साथ न भी दिया और वे अगला मैच हार गईं, तब भी इस जोड़ी के पास कांस्य पदक हासिल करने का एक मौका जरूर होगा.
रियो ओलिंपिक में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी ने हेदर वॉटसन व एंडी मर्रे की ब्रिटिश जोड़ी को 6-4,6-4 हराकर टेनिस मिक्स्ड डब्ल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली।