विज्ञापन

सिंधु, श्रीकांत पर टिकी है देश की उम्मीद, विकास कृष्ण ने किया निराश

रियो ओलिंपिक में भारतीय दल के हाथ अभी तक एक भी सफलता नहीं लगी है, लेकिन बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत ने पदक की उम्मीद जगाए रखी है.

  • भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच ब्राजील की मेजबानी में जारी ओलिंपिक खेलों में भारत की पदक की उम्मीदों को जिंदा रखा है.
  • क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत के सामने लगातार दो बार के चैम्पियन चीन के लिन डैन की कड़ी चुनौती होगी.
  • रियो ओलिंपिक में बैडमिंटन के महिला वर्ग में पीवी सिंधु ने प्री-क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए ताइपेइ की यिंग जू ताइ को सीधे गेम में हरा दिया.
  • अब क्वार्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबला चीन की वांग यिहान से होगा.
  • भारतीय पहलवान रविंदर खत्री रियो ओलिंपिक में ग्रीको रोमन कुश्ती स्पर्धा के 85 किलोग्राम भारवर्ग में अपना पहला मुकाबला हारकर ओलिंपिक से बाहर हुए.
  • भारत को रियो ओलिंपिक के 10वें दिन एथलीट ललिता बाबर से पहला पदक मिलने की उम्मीद थी, लेकिन एक बार फिर देश को झटका लगा. महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में ललिता बाबर दसवें स्थान पर रहीं.
  • भारत के मुक्केबाज विकास कृष्ण यादव 31वें ओलिंपिक खेलों से बाहर हो गए हैं. हरियाणा के विकास को क्वार्टर फाइनल में हार मिली.
  • अगर विकास जीत जाते तो भारत को जरूर से ओलिंपिक में पदक मिलता.
  • 24 साल के विकास ने हालांकि 20 साल के बेहद प्रतिभाशाली बेकतेमीर को कड़ी चुनौती दी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com