होमफोटोगणतंत्र दिवस से पहले कर्तव्य पथ पर दिखा देशभक्ति का नजारा, देखें फुल ड्रेस रिहर्सल की शानदार तस्वीरें
गणतंत्र दिवस से पहले कर्तव्य पथ पर दिखा देशभक्ति का नजारा, देखें फुल ड्रेस रिहर्सल की शानदार तस्वीरें
गणतंत्र दिवस से पहले कर्तव्य पथ आज देशभक्ति के रंगों से सराबोर नजर आया. 77वें गणतंत्र दिवस से ठीक पहले फुल ड्रेस रिहर्सल में देशभक्ति का जज्बा जगाती झांकियां थीं तो बैंड की ताल और जवानों की कदमताल ने हर किसी को गर्व करने का मौका दे दिया. 26 जनवरी के भव्य समारोह की इस झलक ने मौजूद लोगों को देशभक्ति की भावना से भर दिया. भारत की संस्कृति और उसकी सैन्य क्षमता के साथ तकनीक के क्षेत्र में कमाल को बयां करती इन झांकियों ने कर्तव्य पथ को एक जीवंत कैनवास में बदल दिया. फुल ड्रेस रिहर्सल में हर प्रस्तुति में वही जबरदस्त ऊर्जा और उत्साह नजर आया, जो गणतंत्र दिवस की सुबह हर भारतवासी को महसूस होगा. आइए देखते हैं गणतंत्र दिवस से पूर्व फुल ड्रेस रिहर्सल की कुछ चुनिंदा तस्वीरें.
देश के 77वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान कई झांकियों ने मन मोह लिया. इस बार वंदे मातरम की थीम ने हर किसी का मन मोह लिया है.
बर्फीले इलाकों में अपनी सेवाएं दे रहे वीर जवान भी अपनी बंदूक के साथ हर वक्त मुस्तैद रहते हैं. इन जवानों ने भी अपनी विशेष यूनिफॉर्म के साथ उन्होंने भी परेड में हिस्सा लिया.
आधुनिक युद्धों में ड्रोन बेहद महत्वपूर्ण है और भारतीय सेना लगातार ड्रोन का निर्माण कर रही हैं. शक्तिबाण ड्रोन भारतीय सेना का एक नया और अत्याधुनिक ड्रोन सिस्टम है.
भारत की रक्षा जरूरतों की अक्सर बात होती है, लेकिन इस परेड ने दिखा दिया है कि हमारे सैनिकों से पार पाना किसी के बस की बात नहीं है. परेड के दौरान मानवरहित जमीनी वाहनों को भी प्रदर्शित किया गया.