विज्ञापन

साहस, जज्बा और देशभक्ति...कर्तव्य पथ पर जवानों ने दिखाएं कमाल के करतब

कर्तव्य पथ पर इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में जवानों ने अद्भुत साहस, शानदार तालमेल और बेजोड़ देशभक्ति का प्रदर्शन किया. मोटरसाइकिल स्टंट, बैलेंस फॉर्मेशन, हाई‑स्किल ड्रिल और विभिन्न रेजिमेंट्स की कमाल की प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल में रोमांच भर दिया. मौजूद दर्शक हर करतब पर तालियों की गड़गड़ाहट से जवानों का हौसला बढ़ाते नजर आए.

  • गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार कर्तव्य पथ पर जवानों ने अद्भुत साहस, शानदार तालमेल और बेजोड़ देशभक्ति का प्रदर्शन किया.
  • मोटरसाइकिल स्टंट, बैलेंस फॉर्मेशन, हाई‑स्किल ड्रिल और विभिन्न रेजिमेंट्स की शौर्यपूर्ण प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल में रोमांच भर दिया.
  • साहसी जवानों ने जिस तरह के कमाल के करतब दिखाएं, उन्हें देख परेड स्थल पर मौजूद दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से जवानों का हौसला बढ़ाते नजर आए.
  • जवानों ने बुलेट मोटरसाइकिल पर हैरतअंगेज स्टंट किए जिन्हें देख हर कोई दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गया.
  • परेड में जवान मोटरसाइकिल पर कमर के बल लेटकर खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आए. हर स्टंट बेहद शानदार था
  • सेना की महिला टुकड़ी ने भी कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में खतरनाक स्टंट किए
  • कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में करतब में हर जवान पूरे जोश में दिखाई दिया. जवान ही नहीं बल्कि दर्शक भी जोश से लबरेज दिख रहे थे.
  • महिलाओं ने भी कर्तव्य पथ पर हो रही परेड में कमाल के करतब दिखाएं, जिन्हें देख हर कोई खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पाया.
  • कर्तव्य पथ पर जवानों की मोटरसाइकिल टीम ने शानदार फॉर्मेशन बनाकर ऐसा रोमांचक प्रदर्शन किया कि पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
  • कर्तव्य पथ पर जवानों ने मोटरसाइकिलों पर भारत के नक्शे की शानदार फॉर्मेशन बनाकर ऐसा कौशल दिखाया कि पूरा परेड मार्ग देशभक्ति के जोश से गूंज उठा.
  • कर्तव्य पथ पर जवानों ने मोटरसाइकिलों पर शानदार बैलेंस और ताकत का प्रदर्शन करते हुए रोमांचक फॉर्मेशन बनाईं, जिन्हें देखकर परेड मार्ग तालियों से गूंज उठा.
  • खुले आसमान में लड़ाकू विमानों ने बेहतरीन तालमेल के साथ त्रिकोणीय फॉर्मेशन बनाते हुए हवा में अपनी शक्ति और सटीकता का प्रदर्शन किया.
  • परेड में सिर्फ जमीन पर ही नहीं बल्कि खुले आसमान में लड़ाकू विमानों ने करतब दिखाए. इस दौरान जेट्स के बीच मजबूत और सटीक फॉर्मेशन दिखा.
  • आसमान में जब पूरे शोर के साथ विमान गरजे और हवा में गोता लगाया तो हर कोई रोमांच से भर उठा. हर किसी की गर्दन आसमां की ओर थी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com