होमफोटोसाहस, जज्बा और देशभक्ति...कर्तव्य पथ पर जवानों ने दिखाएं कमाल के करतब
साहस, जज्बा और देशभक्ति...कर्तव्य पथ पर जवानों ने दिखाएं कमाल के करतब
कर्तव्य पथ पर इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में जवानों ने अद्भुत साहस, शानदार तालमेल और बेजोड़ देशभक्ति का प्रदर्शन किया. मोटरसाइकिल स्टंट, बैलेंस फॉर्मेशन, हाई‑स्किल ड्रिल और विभिन्न रेजिमेंट्स की कमाल की प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल में रोमांच भर दिया. मौजूद दर्शक हर करतब पर तालियों की गड़गड़ाहट से जवानों का हौसला बढ़ाते नजर आए.
कर्तव्य पथ पर जवानों ने मोटरसाइकिलों पर शानदार बैलेंस और ताकत का प्रदर्शन करते हुए रोमांचक फॉर्मेशन बनाईं, जिन्हें देखकर परेड मार्ग तालियों से गूंज उठा.